मई 2023 हिन्दु त्यौहार | भारतीय कैलेण्डर
इस पेज पर 2023 के सभी हिन्दु त्यौहार कैलेण्डर की सूचि दी गई है. अधिकतर हिन्दू त्यौहार सूर्य और चन्द्रमा के स्थिति पर आधारित होती है. अलग अलग शहरों के त्यौहार अलग अलग समय पर हो सकते है. पर्व, त्यौहार या पूजा का शुरुवात का समय अलग अलग हो सकता है.
किन्तु त्यौहार या पूजा को मिलने वाला समय या अवधि सभी के लिए सम हो सकता है. इसलिए कुछ मिनट के अंतर् से सभी शहरों के उत्सव या त्यौहार मनाये जा सकते है. कुछ विशेष पूजा हेतु चंद्र या सूर्य की काल गणना करनी हो तो, तो उस दिन का और उस शहर का पंचांग देखा जा सकता है. इससे और अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है.
“हिन्दु त्यौहार कैलेण्डर” को “हिन्दु व्रत और त्यौहार कैलेण्डर 2023 ” के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय संस्कृति में उपवास को अनन्य साधारण महत्व है. व्रत तथा त्यौहार को पर्व के जैसा मनाया जाता है।
हिन्दू धर्म में त्यौहार, उत्सव या पूजा को एक तपस्या जैसे मनाया जाता है. अधिकतर हिन्दू कलेण्डर में व्रत और पूजा के साथ उपवास के दिन भी दर्शाये जाते है.
मई, 2023 हिन्दु कैलेण्डर
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post