Free online kundli

Vehicle Purchase Muhurat 2026 | वाहन खरीद मुहूर्त 2026

Vehicle Purchase Muhurat, या वाहन खरीद मुहूर्त क्या है ?

दो, तीन या चार पहियों वाले वाहन, जैसे कार, स्कूटर खरीदने के लिए, शुभ दिन तथा शुभ मुहूर्तों की आवश्यकता होती है. शुभ मुहूर्तों पर ख़रीदा हुआ वाहन, चालक या उस व्यक्ति के सुख में कमी ला सकता है. पंचांग शुद्धि से Vehicle Purchase Muhurat, या वाहन खरीद मुहूर्त मुहूर्त निकालना संभव हो जाता है.

वाहन खरीद ने Vehicle Purchase Muhurat, के मुहूर्त के लिए, दिन के हमने यहाँ कम से कम चार घंटे के समय का विचार किया गया है. तथा रात्रि नौ के बाद के मुहूर्त यहाँ विचार नहीं किया है. और इस तरह से यह व्यवाहरिक रूप से गणित किया है. मुहूर्त की गणना सूर्योदय से सूर्यास्त तक मानी गई है.

वाहन खरीदने के लिए चल नक्षत्रोंको शुभ माना गया है. पुनर्वसु, स्वाती, श्रवण, धनिष्ठा और शतभिषा इन नक्षत्रों को वाहन खरीदने के लिए शुभ माना गया है. अन्य कुछ मधुर नक्षत्र नया वाहन, पहली बार चलने के लिए शुभ माने गए है.

क्या करे, क्या ना करे ?

चर तथा द्विस्वभाव लग्न, वाहन चलाने तथा खरीदने के लिए अच्छा माना गया है. लग्न राशि निकालने के लिए, स्थान, तारीख समय का उपयोग किया जाता है. मेष, कर्क, तुला एवं मकर चर लग्न माने जाते हैं. तथा मिथुन, कन्या, धनु तथा मीन द्विस्वभाव लग्न कहे जाते हैं. यहाँ दिए हुए शुभ नक्षत्र, और लग्न लग्न राशि का मिलान करना जरुरी है. मात्र इसी के साथ, इन नक्षत्रो के बिच अगर राहु काल, आये तो ऐसे समय तथा मुहूर्तों से बचना चाहिए. शुभ कार्यो में राहु काल आना अशुभ माना जाता है. ऐसे वक्त वाहन खरीद परोक्त ना करे.

वाहन खरीद परोक्त के समय या मुहूर्त के लिए स्थानीय शहर, जिल्हे पर आधारित लग्न का चुनाव करना चाहिए. वाहन का पंजीकरण कराते समय अपने शहरोंका लग्न विचार अवश्य करें.

Share with your friends:

Astrology Tool

Related Post