
2025 शनि गोचर | शनि गोचर का दिन और समय
शनि देव का स्थान नवग्रहों में न्यायाधीश या दंडाधिकारी का माना जाता है. सौर मंडल में शनि देव के होने से ही पृथ्वी पर पाप और पुण्य का समतोल बन पाया है, शनि देव की माने तो शनि देव मानव को मानव बनना सिखाता है. शनि देव आपके जीवन की वो परीक्षा है, जो किसी कार्य को आपसे बार बार कराकर उस कार्यका मूल्य आपको समजाता है. इसिलए बार बार कोई कार्य करने पर किसी व्यक्ति या इनसान के पास पर्याप्त मात्रा में अनुभव की प्राप्ति होती है, तो वो व्यक्ति उस कार्य के लिए कभी गलती नहीं करता है.
गोचर में शनि देव का भ्रमण कल करीब ढाई वर्ष का होता है. जिस राशि पर से भ्रमण होता है, उस राशि को और उसके अगले पिछले राशि को साढ़ेसाती होती है. शनि देव साढ़ेसाती करीब साढ़ेसात साल तक चलती है, इस साढेसातीके समय जातक को जीवन को लेकर शनि देव अच्छे बुरे अनुभव करा देता है, और साढ़ेसाती के अंत समय में जातक को जीवन को जीने और देखने की नई सोच दे जाता है.
इस पेज पर आपको शनि गोचर 2025 की पूर्ण जानकारी मिलेगी. साथ में प्रत्येक राशि के अनुसार जातक पर क्या प्रभाव होगा इस की भी जानकारी मिल जाएगी.
2025 शनि गोचर का दिन और समय
शनि का कुम्भ राशि में गोचर
जनवरी 17, 2023, मंगलवार को 08:02 पी एम
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post