मिथुन राशि स्वभाव | मिथुन राशि प्रेम | मिथुन राशि धन संपत्ति
वैदिक ज्योतिष में बारा राशियो मे से तीसरी राशि मिथुन राशि है. मिथुन राशि का चिन्ह जुड़वाँ बालिका है. राशि चक्र में मिथुन राशि का निवास 60 – 90 डिग्री के अंतर में होता है. इस लेख में मिथुन राशि का सकारात्मक और नकारात्मक स्वभाव की चर्चा करेंगे. मिथुन राशि का स्वामी बुध है. बुध वाणी, बुद्धि, गणित, वाक्पटुता छोटे तंत्र इनपर बुध का प्रभाव होता है. जन्म के समय चंद्रमा मिथुन राशि में स्थित हो तो व्यक्ति राशि की मिथुन राशि होती है. जन्म के समय पूर्व दिशा में मिथुन राशि उदित हो तो, व्यक्ति की लग्न राशि मिथुन होती है. चंद्र राशि मन है, तो लग्न राशि शरीर है.
मिथुन राशि का स्वभाव :
मिथुन राशि का स्वभाव द्विस्वभाव होता है. इसलिए मिथुन राशि के व्यक्ति जीवन भर किसी न किसी उलझन में अवश्य रहते है. उनका किसी नतीजे पर आना उनके लिए काफी उलझन भरा होता है. मिथुन राशि के व्यक्ति अत्यंत मजाकिया स्वभाव के होते है. चुटकुले सुनना इन्हे ख़ास पसंद है. हसना और दूसरों को हसाना इनकी आदत होती है. मिथुन राशि के लोग अगर झूट बोलने पर उतर आये. तो दूसरोंकी यह आँखों में आँखे डालकर झूट बोल सकते है. यह अपने दिल में अपने बड़े बड़े राज आसानी से छुपा कर रख सकते है.
किसी परेशानी में होने पर यह बहोत तेजी से निर्णय ले सकते है. यु कहे तो इनके दिमाग की बत्ती बहोत तेज जलती है. फिर भी इन्हे ज्यादा पढाई पसंद नहीं है. यह वो विद्यार्थी है. जो किताबे रटरटकर पास होते है. मिथुन राशि का स्वभाव गंभीर बिलकुल नहीं है. बहोत बार इन्हे गंभीर परिस्थिति का ज्ञान भी नहीं होता. मिथुन राशि को हर परिस्थिती में मजाक सूझ सकता है. मिथुन राशि के लोग बहोत जल्दी रूढ़ि परंपरा को तोड़ते नजर आते है. वैसे यह धार्मिक होते हुए भी धर्म से थोड़ी दुरी बनाते है. यह प्रेम और शारीरिक सबंधों के प्रति दूसरे लोगों के तुलना में थोड़े अधिक आसक्त हो सकते है.
मिथुन राशि नकारात्मक गुण
मिथुन राशि के व्यक्ति हमेशा दूसरोंका विश्वास और आदर पाने के इच्छुक होते है. दूसरोंका ध्यान खुद पर आकर्षित करना इन्हे अच्छा लगता है. बहोत बार बिना मांगे यह दूसरों को सलाह देते है. इसलिए मिथुन राशि के लोग दूसरों के उपहास का विषय बन जाते है.
मिथुन राशि सकारात्मक गुण
मिथुन राशि के लोगों के पास हमेशा दोहरा स्वभाव होता है. बहोत बार इनके कथनी और करनी में अंतर् हो सकता है. इसलिए लोग इन्हे समज नहीं पाते है. किसी भी विषय का आकलन करना इनके लिए बहोत आसान होता है. इसलिए कोई कार्य कितना भी बड़ा हो. यह किसी भी टीम का आसानी से हिस्सा बन सकते है.
मिथुन राशि की रुचिया :
नए दोस्त बनाना, पर्यटन करना, सिनेमा देखना, मनोरंजन, छोटी मोठी किताबे पढ़ना, गायन करना, कलात्मक वस्तुओंका संग्रह करना इन्हे अच्छा लगता है.
मिथुन राशि धन संपत्ति विचार :
मिथुन राशि के लोगों के लिए उनके जीवन में धन की स्थिति सामान्य होती है. बहोत बार यह आय से ज्यादा हिस्सा खर्च करते है. इसलिए इनको जीवन में कर्ज का सामना करना पड़ता है. बहोत बार इनका खर्च फिजूल होता है. खाने पिने में, मनोरंजन के लिए यह खर्च करते है. घूमना फिरना, दोस्तोंके के लिए इनका ज्यादा हिस्सा खर्च होता है.
मिथुन राशि प्रेम सबंध :
मिथुन राशि के द्विस्वभाव होने के कारण यह बहोत चचल होते है. मिथुन राशि के लोग अपने प्रेमी, पति या पत्नी से निष्ठावान होने की अपेक्षा करते है. लेकिन बहोत बार यह खुद अपेक्षा पर खरे नहीं उतरते है. मिथुन राशि के व्यक्ति विरुद्ध लिंगी व्यक्तियोंके प्रति जल्दी आकर्षित होते है. इनका प्रेम स्थिर नहीं होता. यह हमेशा प्रेम को खोजने की कोशिश करते है. इसलिए मिथुन राशि के जीवन में एक से अधिक प्रेम प्रकरण हो सकते है. इसलिए जीवन में अपने साथी के प्रति वफादार होना इनके लिए चुनौती बन जाता है.
मिथिन राशि भाग्यांक :
5 अंक पर बुध का प्रभाव होता है. और मिथुन राशि पर भी बुध का प्रभाव होता है इसलिए 5, 14, 23, 38, 41… इस श्रृंखला में जितने भी अंक आएंगे उनपर बुध प्रभाव होगा और यह अंक मिथुन राशि के लिए भाग्यांक बनेंगे।
मिथुन राशि भाग्यशाली रंग :
पीला और केसरिया रंग मिथुन राशि के लिए भाग्यशाली होता है. इसके साथ मिथुन राशि के लोगोंके लिए हरा रंग भी शुभ फलदायक होता है.
मिथुन राशि भाग्यशाली दिन :
मिथुन राशि के लिए बुधवार, गुरुवार भाग्यशाली दिन होते है.
मिथुन राशि के लिए भाग्यशाली शुभ रत्न :
मिथुन राशि के लिए पन्ना रत्न शुभ फलदायी माना जाता है. रत्नशास्त्र में पन्ना को विशेष स्थान है. बुद्धिमानी क्षेत्र से जुड़े लोग और मिथुन राशि के लिए पन्ना और भी शुभ बन जाता है.
यह अवश्य पढ़े
Astrology Tool
Related Post