Free online kundli

मेष पुरुष और धनु महिला – लव कम्पेटिबिलिटी

मेष पुरुष और धनु महिला दोनों भी अग्नि तत्वों की राशियाँ है. प्राकृतिक कुंडली में मेष राशि और धनु राशि में नवपंचम योग की निर्मिति होती है. और यह काफी आदर्श संयोजन है. धनु राशि के व्यक्ति मेष राशि के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते है.

इसके बाद भी कुछ बातो में मेष और धनु राशि के बिच तनाव उत्पन्न हो सकता है. दोनों राशियां अभिमानी और स्वाभिमानी है. धनु राशि का चिन्ह आधा घोडा और आधा मानव जो हाट में बाण लेकर युद्ध के लिए तैयार है. मेष राशि का स्वभाव हमेशा चुनौती देने वाला होता है. यहाँ धनु राशि को चुनौती देना पसंद नहीं होता. जिससे विवाद हो सकते है.

मेष राशि अपने तत्वोंको प्रमाण मान कर साथी को तय सिमा में जीवन जीने की आजादी देता है. और धनु राशि आजादी पर विश्वास रखते, जीवन जीते है. यह दोनों बाते मेष पुरुष और धनु महिला अच्छे से जानते है. इसलिए इनका रिश्ता लंबे समय तक टिका रहता है. धनु राशि के व्यक्ति दूसरों के प्रति जल्दी नाराज भी हो जाते है.

धनु राशि के आत्म सन्मान सन्मान अगर मेष वाले नहीं करते है. तो दोनों के रिश्तो में दरार पड़ने में वक्त नहीं लगेगा. धनु राशि के व्यक्ति वैवाहिक जीवन के साथ अपने आप में व्यग्र हो जाते है. अगर एक दूसरे का मूड का ठीक से ख़याल रखे, तो मेष पुरुष और धनु महिला यह संयोजन अच्छा माना जाएगा.

यह भी अवश्य पढ़े

Share with your friends:

Astrology Tool

Related Post