Baby Names Suggestions – Name Meanings in Hindi
Baby Names Suggestions इसलिए है महत्वपूर्ण
Baby names suggestions बहोत ही आवश्यक है. नवजात शिशु का नामकरण बहुत ही सावधानी से करना चाहिए. जानकारों का मानना है की, शिशु का रखा नाम उसके व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. व्यक्ति की पसंद नापसंद दर्शाता है. ज्योतिष गाइड के Suggest Baby Names में भारतीय नाम सहित विदेशी नाम भी शामिल किये गए है.
30 हजार से ज्यादा Baby Names के लिए यहाँ देखे
Baby names suggestions में हिन्दू नाम, मुस्लिम नाम, ख्रिश्चन नाम, सिख नाम, बौद्ध नाम, जैन नाम भी शामिल है. तथा baby names suggestions में नाम का मतलब, नाम का तत्व, नाम का भाग्यशाली अंक, तथा नाम कहा से आया है. इसकी जानकारी दी गई है. baby names suggestions में करीब ३० हजार से ज्यादा नामों की सूचि दी गई है. अलग अलग तरह से नाम को ढूंढ़ने के लिए उपकरण दिए गए है.
भारतीय नाम किस आधार पर रखे जाते है ?
अंक ज्योतिष के अनुसार हर एक शब्द अंक होता है. और अंक पर एक खास ग्रह का प्रभाव होता है. जब नवजात शिशु का नाम रखा जाता है. तो वो नाम के गुण उस व्यक्ति में दिखने लगते है. किसी भी शब्दों को उच्चार ने से मन मै पैदा होने वाली भावना उस शब्दों में उतर आती है. अगर ऐसा कहा जाये तो गलत नहीं होगा.
उदहारण के रूप में नाम पर प्रभाव
एक उदहारण के रूप में इसे देखने की कोशिश करते है. एक बालिका का नाम स्वाति है. और दूसरी बालिका का नाम चित्रा है. यह दोनों नाम विशिष्ट नक्षत्रों से जुड़े हुए है. इसलिए इन दोनों बालिकाओं का स्वभाव इन दोनों नक्षत्रों के स्वभाव जैसा होगा. दोनों बालिका सुन्दर होगी. किसी न किसी कला की स्वामी होंगी. लेकिन चित्रा नाम की बालिका के अपने नाम के गुण दोष सहित उसकी सोच और स्वभाव में उतर आएंगे. बेशक चित्रा नाम की बालिका अपने स्वभाव विचित्र व्यवहार करेंगी.
वैसे सभी नाम के कुछ गुण और दोष होंगे ही. लेकिन जिस नाम में ज्यादा दोष हो. उसे त्यागना ज्यादा समझदारी वाला कदम होगा. इसलिए baby names suggestions बहोत ही विचार पूर्वक करना चाहिए.
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post