गुजराती कैलेंडर | 2022 गुजराती त्यौहार और कैलेंडर
इस पेज पर साल २०२२ के सम्पूर्ण गुजराती त्योहारों की सूचि दी गई है. गुजराती कलेण्डर और त्यौहार मुख्यतः सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति पर आधारित होता है. गुजराती त्यौहार तमिल जीवन शैली को देखते बनाये गए है. जीवन की छोटी छोटी ख़ुशी दूसरोंके साथ बाँटने के लिए त्योहारोंका निर्माण किया। ऐसा कहना गलत नहीं होगा। एक ही त्यौहार भौगोलिक स्थिति के अनुसार अलग समय पर शुरू और समाप्त हो सकते है. किसी त्यौहार की मुहूर्त का समय निर्धारण के लिए उस दिन का पंचांग अवश्य देखे।
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post