
2025 केतु गोचर | केतु गोचर का दिन और समय
केतु और राहु इन दोनों आकाश में विरुद्ध दिशा के दो अदृश्य बिंदु कहे जाते है. लेकिन ज्योतिष में इन दोनों बिंदुओं को ग्रहों का दर्जा दिया गया है. राहु और केतु को मिलाकर ज्योतिष में नौ ग्रह माने जाते है. चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रवि जैसे ग्रह संसार का एक पहलू दिखाते है, जो आप और हम रोज के जीवन में देख पाते है. तथा राहु और केतु संसार के उस पहलू को दर्शाते है, जो मृत्यु पश्चात् शायद ही कोई देख पाता है.
केतु संसार का आध्यात्मिक रूप से वो बिंदु है, जो हर कदम व्यक्ति को मुक्ति की तरफ ले जाता है, केतु हर विषय को रहस्यमई बनाये रखने में माहिर है, तथा यही जीवन का ज्ञान है, जो मृत्यु पश्चात ही उसका ज्ञान होता है. केतु वो बिंदु है जो अपने आप को रहस्यमई बनाये रखता है, इसके बावजूद किसीने अपने ज्ञान की सिमा लांघकर इस रहस्य का ज्ञान प्राप्त किया तो वो इंसान उस बिंदु तक पहुँच पाता है.
इस पेज पर आपको राहु गोचर 2025 की पूर्ण जानकारी मिलेगी. साथ में प्रत्येक राशि के अनुसार जातक पर क्या प्रभाव होगा इस की भी जानकारी मिल जाएगी.
2025 केतु गोचर का दिन और समय
केतु का कन्या राशि में गोचर
अक्टूबर 30, 2023, सोमवार को 01:33 पी एम
स्पष्ट केतु का कन्या राशि में गोचर
नवम्बर 29, 2023, बुधवार को 12:46 ए एम
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post