
2025 मंगल गोचर | मंगल गोचर का दिन और समय
मंगल ग्रह का स्थान नौ ग्रहों में सेनापति का है. एक सैनिक की तरह मंगल हमेशा लड़ने के लिए तैयार होते है. मंगल के शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव मिलते है. मंगल मकर राशि में उच्च तो कर्क राशि में नीच के होते है, मगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है, मंगल के गुण होने के बावजूद मेष और वृश्चिक इन दो राशियों में अपने में अलग गुण पाए जाते है.
मंगल ग्रह के कारकत्व :
वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल का गोचर एक राशि में क़रीब डेढ़ माह का होता है. मंगल का रंग लाल भूरा है. मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, पराक्रम, शौर्य आदि का कारक होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल शुभ है तो जातक के उपरोक्त चीज़ों में हमेशा वृद्धि होती है.
साथ ही मंगल ग्रह मस्तक, नाभि, रक्त, लाल रंग, बंधु, फौजी, डॉक्टर वैध, हक़ीम, , मनुष्य के ऊपर वाला होंठ का प्रतिनिधित्व करता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमज़ोर हो तो इसके प्रभाव से रक्त से संबंधित रोग, नासूर, भगंदर जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं.
सूर्य, चंद्रमा और गुरु इन के मित्र हैं तो बुध और केतु के साथ इनका शत्रु भाव है.
मंगल दोष मानसिक, शारीरिक तथा आय के रूप में भी परिणाम देखने को मिलता है. व्यक्ति के कुंडली के अनुसार बदलते भावा नुसार मंगल गोचर का प्रभाव उस व्यक्ति पर दिखाई देता है.
इस पेज पर आपको मंगल गोचर 2025 की पूर्ण जानकारी मिलेगी। साथ में प्रत्येक राशि के अनुसार जातक पर क्या प्रभाव होगा इस की भी जानकारी मिल जाएगी.
2025 मंगल गोचर का दिन और समय
मंगल का मिथुन राशि में गोचर
मार्च 13, 2023, सोमवार को 05:33 ए एम
मंगल का कर्क राशि में गोचर
मई 10, 2023, बुधवार को 02:13 पी एम
मंगल का सिंह राशि में गोचर
जुलाई 1, 2023, शनिवार को 02:37 ए एम
मंगल का कन्या राशि में गोचर
अगस्त 18, 2023, शुक्रवार को 04:12 पी एम
मंगल का तुला राशि में गोचर
अक्टूबर 3, 2023, मंगलवार को 06:16 पी एम
मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर
नवम्बर 16, 2023, गुरुवार को 11:04 ए एम
मंगल का धनु राशि में गोचर
दिसम्बर 28, 2023, गुरुवार को 12:36 ए एम
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post