
मेष पुरुष और कन्या महिला – प्रेम अनुकूलता
मेष पुरुष और कन्या महिला दोनों के आपसी संबंध में मिले जुले परिणाम मिलते है. कन्या पर बुध राशि प्रभाव है. तथा मेष राशि पर मंगल का प्रभाव है. मेष राशि वाले व्यक्ति निडर होते है. तथा कन्या राशि वाले व्यक्ति बहोत जल्दी परिस्थिति में उलझ जाते है. कन्या राशि बुद्धि मान है. लेकिन विपरीत परिस्थिती में यह घबरा जाते है. यह स्वभाव मेष राशि एकदम विरुद्ध है.
मेष और कन्या राशि आपसे मेलजोल
प्राकृतिक कुंडली में मेष राशि और कन्या राशि के बिच में षडाष्टक योग उत्पन्न होता है. इसलिए प्राकृतिक रूप से भी यह संयोजन योग्य नहीं होता. मेष राशि वाले काम में हमेशा व्यस्त होते है. तथा कन्या राशि वाले परिस्थिका बारीकी से विश्लेषण करते रहते है. इसलिए इनका रिश्ता थोड़ा लम्बा चल सकता है. लेकिन खुशहाल जीवन जीने के लिए यह दोनों के लिए पर्याप्त नहीं है. इन दोनों का साथ एक दूसरे के लिए हमेशा चुनौती बन जाता है.
मेष और कन्या राशि के वैवाहिक सबंध
कन्या राशि की अपेक्षा मेष राशि वाले व्यक्ति पूर्ण नहीं कर पाते है. कन्या राशि की रूढ़ि परंपरा इनको मेष राशि छेद होने वाली हो सकती है. मेष राशि के व्यक्ति कन्या राशि की तर्कशीलता, उनका विश्लेषणात्मक स्वभाव को सराहे. और कन्या राशि वाले व्यक्ति मेष राशि का नेतृत्व मान्य कर ले. इन दोनों का रिलेशन लम्बे समय तक टिका रह सकता है. हालाँकि यह विधान दोस्ती के लिए सही साबित होता है. लेकिन जहा बात रिश्तों की आ जाती है. इसमें बदलाव हो सकता है.
मेष और कन्या राशि के यौन सबंध
मेष पुरुष और कन्या राशि की महिला दोंनो भी कामुक स्वभाव के होते है. लेकिन जहा मेष को जहा पुरुष प्रधान शक्ति का प्रदर्शन करना आता है. वही कन्या राशि में यौन सबंधोंको श्रृंगारिक ढंग से करने क्षमता उतनी नहीं होती. इसलिए मेष राशि की अपेक्षा में कन्या राशि खरी नहीं उतरती. मेष पुरुष यौन सबंधोंमें हमेशा जल्दबाजी करता है. मेष पुरुष यौन सबंध के लिए हमेशा अधीर हो सकते है. वही कन्या राशि की महिला मेष पुरुष के व्यवहार से परेशान हों सकती है. इसलिए दोनों राशि के यौन सबंध ठीक ठाक रहते है.
यह भी अवश्य पढ़े
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post