
मेष पुरुष और वृषभ महिला – प्रेम अनुकूलता
मेष पुरुष और वृषभ महिला के लिए यह बहोत ही मधुर सबंध हो सकते है. मेष जहा अपना अधिकार जताता है. वही वृषभ को अधिकार जताने वाला पसंद है. मेष राशि वाले थोड़े अभिमानी हो सकते है. वही वृषभ राशि वाले जमीनी हकीकत को पसंद करते है. मेष तो हटी होते ही है. लेकिन वृषभ राशि वाले हटयोग पर आजाये. तो इन्हे मनाना उतना ही मुश्किल होता है. लेकिन अगर इनकी तारीफ़ करेंगे तो जल्द ही माफ़ भी करेंगे. इसलिए सबंधो में मतभेद न हो इसका ध्यान रखना जरुरी है.
मेष और वृषभ राशि का कैसा होगा स्वभाव ?
मेमेष पुरुष और वृषभ महिला दोनों ही कामुक होते. तथा मेष के पास ऊर्जा का बड़ा स्त्रोत होता है. वही वृषभ के पास मेष के लिए उतना ही प्रेम होता है. मेष वाले अधिक ऊर्जावान होते है. आदेश पर काम करना मेष को अच्छा लगता है. वृषभ को अधिक ऊर्जा का सामना करना पड़ता है. इसलिए कभी कभी वृषभ को मेष के ग़ुस्से का भी सामना करना पड़ सकता है. वृषभ वाले जल्द ही घबरा सकते है. वृषभ वाले थोड़े आलसी स्वभाव के होते है.
प्राकृतिक रूप से मेष और वृषभ में आकर्षण
मेष वाले नियम को मानने वाले होते है. उन्हें मेष के साथ अधिक मेहनत करनी पड़ती है. वृषभ पर शुक्र का प्रभाव है. और मेष पर मंगल का प्रभाव है. इसलिए प्राकृतिक स्वभाव से इनमे एक दूसरे के प्रति आकर्षण होता है. लड़की वृषभ हो और लड़का मेष को हो. तो यह रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है.
मेष और वृषभ में कैसा होता है प्रेम सबंध ?
लेकिन अगर लड़की मेष की हो और लड़का वृषभ का हो. तो मेष लड़की वृषभ लड़के को थोड़ा डॉमिनेट कर सकती है. लड़के को लड़कीकी बाते माननी पड़ती है. वृषभ का स्वभाव मेष के लिए प्राकृतिक है. इसलिए वृषभ पुरुष या लड़के को मेष लड़की या स्त्री बाते मानना उन्हें अच्छा लगता है. मेष लड़का अगर वृषभ लड़की को छोटी मोटी भेंट दे. उन्हें बहोत ही आनंद मिलता है. वृषभ लड़की की थोड़ी से तारीफ़ भी उसका मूड बदल सकती है.
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post