
मेष पुरुष और मेष महिला – प्रेम अनुकूलता
मेष राशि के लोग एक दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से समज सकते है. मेष पुरुष और मेष महिला दोनो का राशि चिन्ह और ग्रह स्वामी एक होने के कारण दोनों के स्वभाव में काफी एक समानता दिखाई देगी. हालाँ कि कुंडली में किसी ग्रह का लग्नभाव पर सीधा प्रभाव पड़ता हो. तो इसमें थोडासा बदलाव भी हो सकता है. लेकिन राशि एक तत्व है और तत्वों और मूल्यों का इंसान पर गहरा असर होता है.
रिश्ते में इन्हे धोका पसंद नहीं है
मेष लड़के को तरो ताजा होने के लिए हमेशा एकांत की जरुरत पड़ती है. इस बात को मेष लड़की अच्छी तरह से समज सकती है. इसलिए इस बात से उसे कोई आपत्ति नहीं होती. जब तक एक दूसरे से रिश्ता निभाते है. उन्हें अलग करना मुश्किल होता है. लेकिन अगर बात रिश्ते में दरार की आजाये, तो यह किसी की नहीं सुनते. रिश्ते में इन्हे धोका पसंद नहीं है. धोका देने वाला इनके लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है.
मेष का अपने साथी से व्यवहार कैसा होता है ?
मेष लड़का लड़की को प्रपोज करने के लिए इतना शर्माता नहीं है. लेकिन थोड़ा हड़बड़ा सकता है. मेष लड़का पहला एक्शन करता है. फिर उसके बारे में सोचता है. मेष लड़की चाहती है. की उसे प्रपोज करने वाला बॉयफ्रेंड उससे किसी राणी जैसा व्यवहार करे. अगर मेष लड़की को कोई लड़का पसंद आये, तो वो खुद उसे प्रपोज कर सकती है.
प्रकृति के नियमों को अन देखा करने की भूल ना करे
विवाह के बाद दोनों साथी एक दूसरे पर वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करते है. अगर मेष लड़की घर में हुक्म चलाती है. और रिश्तो में हावी हो जाती है. तो मेष लड़के के लिए थोड़ा मुश्किलें पैदा होती है. दोनों बराबरी में चले तो थोड़ी जीवन में मुश्किलें आ सकती है. रिश्ते ज्यादा बिगड़ जाए तो बात कोर्ट कचेरी तक जा सकती है. इसलिए प्रकृति के नियमों को अनदेखा करने की भूल ना करे.
मेष पुरुष और मेष महिला यौन सबंध
मेष पुरुष और मेष महिला दोनों भी कामुक स्वभाव के हो सकते है. इसलिए यौन सबंधो में इन्हे कमी महसूस नहीं होती है. लेकिन मेष लड़का थोड़ी जल्द बाजी कर सकता है. मेष लड़का रोमांस से ज्यादा सेक्स को महत्व देता है. इसके विपरीत मेष लड़की कामुक जरूर हो सकती है. लेकिन रोमांस और प्रेम की भी जरुरत होती है. यौन सबंधो के बाद जहा लड़की एक दूसरे के साथ पल बिताना चाहती है. वहा लड़का उससे थोड़ी देर दूर जाने की कोशिश करता है. ऐसे वक्त मेष लड़का एकांत चाहता है.
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post