
2025 सूर्य गोचर | सूर्य गोचर का दिन और समय
सूर्य को नौ ग्रहो में प्रथम स्थान एवं ग्रहों मे सूर्य को राजा भी कहा जाता है, वो पुरे ग्रह मंडल में प्रमुख है. संसार के सारे ग्रह या तारों को सूर्य से ऊर्जा एवं आत्मबल की प्राप्ति होती है. इसीलिए सूर्य को आत्मबल का कारक माना जाता है. जन्म के समय आकाश में सूर्य का स्थान जातक पर अपना प्रभाव निश्चित करता है.
सूर्य नारंगी रंग का शुष्क, गर्म, आग्नेय और पौरुष प्रवृत्ति वाला ग्रह है.ती के अंत समय में जातक को जीवन को जीने और देखने की नई सोच दे जाता है.
ज्योतिष में सूर्य की स्वराशि सिंह है, तथा सूर्य मेष राशि में उच्च के और तुला राशि में वे नीच के हो जाते है. सूर्य अपने मित्र ग्रहोंकी राशि में सकारत्मक फल देते है.
इस पेज पर आपको सूर्य गोचर 2025 की पूर्ण जानकारी मिलेगी. साथ में प्रत्येक राशि के अनुसार जातक पर क्या प्रभाव होगा इस की भी जानकारी मिल जाएगी.
2025 सूर्य गोचर का दिन और समय
सूर्य का मकर राशि में गोचर
फरवरी 13, 2023, सोमवार को 09:57 ए एम
सूर्य का कुम्भ राशि में गोचर
अप्रैल 22, 2023, शनिवार को 06:12 ए एम
सूर्य का मीन राशि में गोचर
मार्च 15, 2023, बुधवार को 06:47 ए एम
सूर्य का मेष राशि में गोचर
अप्रैल 14, 2023, शुक्रवार को 03:12 पी एम
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर
मई 15, 2023, सोमवार को 11:58 ए एम
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर
जून 15, 2023, गुरुवार को 06:29 पी एम
सूर्य का कर्क राशि में गोचर
जुलाई 17, 2023, सोमवार को 05:19 ए एम
सूर्य का सिंह राशि में गोचर
अगस्त 17, 2023, गुरुवार को 01:44 पी एम
सूर्य का कन्या राशि में गोचर
सितम्बर 17, 2023, रविवार को 01:42 पी एम
सूर्य का तुला राशि में गोचर
अक्टूबर 18, 2023, बुधवार को 01:42 ए एम
सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर
नवम्बर 17, 2023, शुक्रवार को 01:30 ए एम
सूर्य का धनु राशि में गोचर
दिसम्बर 16, 2023, शनिवार को 04:09 पी एम
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post