
मेष पुरुष और मकर महिला – लव कम्पेटिबिलिटी
मेष पुरुष और मकर महिला दोनों के तत्व विपरीत स्वभाव होता है. मेष राशि वाले व्यक्ति उत्साही और ऊर्जावान होते है. तथा मकर राशि वाले व्यक्ति थोड़े आलसी और धीमे काम करने वाले होते है. इसलिए मेष को मकर के साथ कोई कार्य करना मुश्किल हो जाता है. बहोत बार, मकर राशि वाले मेष राशि के व्यक्ति का आदेश मानने से इनकार कर देते है.
मेष और मकर यौन संबंध का विचार
इसी कारण दोनो के बिच में मतभेद हो जाते है. यौन सबंधों को लेकर दोनों भी कामुक स्वभाव के होते है. यौन सबंधी विचार एक दूसरे से काफी मलते जुलते है. लेकि यौन सबंध में भी मकर के लिए ऊर्जावान ना होना तकरार का विषय बन जाता है.
मेष राशि के व्यक्ति समूह के साथ रहने वाली है. तथा मकर राशि के व्यक्ति एकांत प्रिय अपने ही दुनिया में जीते है. जो मेष को अजीब लग सकता है. किसी भी काम को अंजाम देने के लिए मेष राशि के पास धीरज नहीं होता है. लेकिन मकर राशि वाले व्यक्ति धीरज से भरे होते है.
मेष और मकर का तालमेल
मेष पुरुष और मकर महिला दोनों की काम करने की विधि एकदम विपरीत है. अनुभव के कारण मकर राशि वाले व्यक्ति हर काम सूझ बूझ के साथ करना चाहते है. लेकिन मेष राशि वाले व्यक्ति बिना सोचे समजे काम को अंजाम दे सकते है.
मेष और मकर के रिश्ते के लिए उपाय
ध्यान देने वाली बात यह है. फिर भी इतना विपरीत स्वभाव होने के बाद भी एक दुसरे से प्रेम करते है. तो अपने साथी की कमियों का अन देखा कर सकते है. लेकिन यह उपाय लंबे रिश्ते में काम नहीं कर सकता है. इसलिए इस रिश्ते के बारे में अधिक सोचना योग्य होगा.
मेष और मकर का रिश्ता कैसा होगा ?
मेष पुरुष और मकर महिला इनमें कभी ना कभी मतभेद हो ही जाते हैं. जहां तक सैक्स का सवाल है. आप दोनों में समानता होती है, दोनों ही एक-दूसरे के विचारों को पसंद करते हैं, लेकिन यहां भी आपके व्यवहार में अंतर होने के कारण टकराव हो ही जाता है. मेष व्यवहार से बहुत उग्र होते हैं, वहीं मकर अपने आप में रहने वाले व हर समय सावधान रहने वाले होते हैं. मेष जिस बात पर तुरंत काम करना चाहते हैं मकर उसी बात पर पहले विचार करने व योजना बनाने में विश्वास रखते हैं. जब तक कि दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से ना समझें आप दोनों में सामंजस्य हो पाना मुश्किल ही होता है. और इसके लिए मकर को मेष के साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा तथा अपने जीवन की गति को बढ़ाने का प्रयास करना होगा.
यह भी अवश्य पढ़े
Share with your friends:
Astrology Tool
Related Post